
कांग्रेस के नेतृत्व में विक्षपी एकता का क्या है प्लान
नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेलती नजर आ रही है। खबर है कि पार्टी के एक सांसद ने 16 बलों की एक लिस्ट जारी की है, जो 'प्रगतिशील भारत' के लिए साथ आ रहे हैं। खास बात है कि इस टीम विपक्ष का कप्तान कार्यस खुद को बता रही है। वहीं तृणमूल काग्रेस, भारत राष्ट्र समति समेत कई बड़ी पार्टिया गायब नजर आ रही है। हालांकि, लिस्ट में शामिल दलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की तरफ से गुरुवार को लिस्ट जारी की गई। उन्होंने लिखा, 'प्रोग्रेसिव इंडिया के लिए टीम कांग्रेस (कप्तान)।' उन्होंने लिखा, 'हम आपस में सभी का सम्मान करते हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को हराने के लिए काम करते हैं और प्रगतिशील भारत चाहते हैं। हम नए दोस्तों का भी स्वागत करते हैं, जो भारत की भलाई में भरोसा रखते हैं।
कांग्रेस सांसद की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, टीम में द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), एसएसयू झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), मत्पलाच द्रविड मुनेत्र कझगम (MDMK) का नाम है।
साथ ही कांग्रेस टीम में रिवॉल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), विद्युतलाई चिरईगल काटची (VCK), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), केरल कांग्रेस (KC) और मक्कल निधि मय्यम (MNM) को भी गिन रही है।
इस लिस्ट में राज्यों के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं है। इनमें अखिलेगा यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी, दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, तेलंगाना में सत्तारूढ भारत राष्ट्र समिति, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम का नाम शामिल नहीं है। कांग्रेस सांसद ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम का जिक्र भी नहीं किया।
खास बात है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके वीसीके एमडीएमके, आरजेडी, एनसीपी और आईयूएमल ने कांग्रेस के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा था। उस दौरान भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!