Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुला दरवाजा

जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुला दरवाजा

मुंबई । साईनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दूसरे दिन तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का दरवाजा नहीं खुला। जिससे यात्रियों को ठाणे और दादर रेलवे स्टेशन पर गार्ड केबिन से उतरना पड़ा। इस संबंध में एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह घटना कैसे हुई इस पर रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22224 साईंनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत सुपरस्टार एक्सप्रेस रविवार को शाम 5:25 बजे साईंनगर शिर्डी से रवाना हुई. रविवार रात 10:05 बजे ठाणे पहुंचने के बाद ट्रेन के दरवाजे नहीं खुलने पर यात्री चिल्लाने लगे. उसके बाद आरपीएफ जवान ट्रेन में सवार हुए और यात्रियों को केबिन के प्रवेश द्वार से सुरक्षित नीचे उतारा गया. फिर दादर रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 28 मिनट पर यही तकनीकी खराबी रही ।

इस संदर्भ का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन घटना किस वजह से हुई इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन बताया गया है कि तकनीकी दिक्कत आने से ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने की बात कही गई है।

आपको बता दें कि बीते 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की नियमित सेवाएं नागरिकों के लिए शनिवार से शुरू हो गई हैं। दोनों ट्रेनों में पहले दिन 1720 यात्रियों ने सफर किया है।

जिसमें मुंबई-साईंनगर शिर्डी के लिए 283 यात्री सोलापुर-सीएसएमटी के लिए 924 यात्री तथा मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से 513 यात्री। लेकिन दूसरे दिन साईनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!