चक्रवाती तूफान सर्दियों में ही क्यों आते हैं, साइक्लोन का ठंड से क्या कनेक्शन है?
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है। चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। चक्रवाती तूफान की आशंका को देखकर मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। सवाल है कि सर्दी के मौसम में ही ज्यादातर चक्रवाती तूफान क्यों आते हैं? विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवाती तूफान सर्दियों में इसलिए आते हैं, क्योंकि उस समय समुद्र का पानी अब भी गर्म रहता है, भले ही मौसम ठंडा हो चुकी हो। चक्रवात बनने के लिए समुद्र की सतह का तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना जरूरी होता है। गर्म पानी से हवा ऊपर उठती है, जिससे वायुमंडल में कम दबाव बनता है। यही कम दबाव जब तेज हवा और नमी के साथ मिलकर घूमने लगता है, तब चक्रवात बनता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!