Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
जाकिर खान ने रचा इतिहास

जाकिर खान ने रचा इतिहास

जाकिर खान ने रचा इतिहास, न्यूयॉर्क में हिंदी में परफॉर्म करने वाले बने पहले कॉमेडियन

भारतीय कॉमेडियन ज़ाकिर खान ने न्यूयॉर्क में हिंदी में स्टैंड-अप कॉमेडी शो कर इतिहास रच दिया। खास बात यह है कि वह इस स्टेज पर हिंदी कॉमेडी शो परफॉर्म करने वाले पहले कलाकार बन गए हैं। इस शो की कुछ क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जाकिर ने विदेश में जाकर हिंदी में कॉमेडी की और कॉमेडी के साथ-साथ हिंदी का मान भी बढ़ाया। कॉमेडी इतना कमाल का था कि उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। जाकिर के इस उपलब्धि पर भारत से लेकर अमेरिका तक के सेलेब्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज, जो इस दौरान वहां मौजूद थे, शो के बाद उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज़ाकिर के साथ बिताए पल साझा किए। हसन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि "दुनिया भर की कॉमेडी के लिए एक ऐतिहासिक रात! कल रात मैंने अपने भाई @zakirkhan_208 उर्फ़ ज़ाकिर भाई को @thegarden की हेडलाइन पूरी तरह से हिंदी में लिखने वाले इतिहास के पहले कॉमेडियन बनते देखा।" वहीं ज़ाकिर ने भी अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर जाहिर की। उन्होंने इसे “बड़ा दिन” बताया और अपने दोस्तों और टीम का शुक्रिया अदा किया।

 

टाइम्स स्क्वायर पर दिखा शो का पोस्टर

जाकिर के शो से पहले, टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर उनके शो का पोस्टर डिस्प्ले किया गया था। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टाइम्स स्क्वायर जैसे ग्लोबल सेंटर पर किसी भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन का प्रमोशन होना, भारत की शान को बढ़ाता है। साथ ही हिंदी कॉमेडी को ऐसी जगह ले जाना बहुत मायने रखता है। जाकिर खान की पहचान ‘सख्त लौंडा’ के रूप में बनी, फिर वो प्राइम वीडियो के मशहूर शो ‘कॉमिकस्तान’ में भी बतौर मेंटर नज़र आए। इसके बाद उनकी वेब सीरीज़ ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

 

ये कॉमेडियन भी विदेश में चमके

आपको बता दें कि जाकिर खान के अलावा भी कई भारतीय कॉमेडियन हैं, जो विदेश में नाम रौशन कर चुके हैं। कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर आने वाला एक इंटरनेशनल शो है। जिसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखा जाता है। इसके अलावा, कपिल ने कई बार अपने शो की टीम के साथ विदेशों में भी लाइव परफॉर्मेंस दी है, जिसमें दुबई, मलेशिया और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। ज़ाकिर खान के बाद भारत में सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन के रूप में अनुभव सिंह बस्सी का नाम लिया जाता है। उनकी कॉमेडी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहद पसंद की जाती है। अमेरिका, यूरोप, यूके और सिंगापुर जैसे देशों में उनके शो की बड़ी डिमांड रहती है। इसके अलावा आकाश गुप्ता भी ऐसे कॉमेडियन हैं जो विदेशों में शो करते हैं। आकाश ने अब तक अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, यूके, और कनाडा जैसे देशों में परफॉर्म किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!