Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

भीड़ ने हाईवे जाम कर पुलिस पर किया पथराव


उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर एवं कार में भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। हादसे के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने हाईवे जाम कर पुलिस पर पथराव भी किए। घटना कल यानी रविवार देर शाम की है।

उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर मारने के बाद डंपर चालक कार को घसीटता रहा और कार खाई में जा गिरी। इस दौरान डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं।

क्रेन की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। घटना के बाद नाराज भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर पथराव किया गया। 6 लोगों के शव देखकर भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की। हालात खराब होते देख पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा जिसके बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बड़े अधिकारियों के पहुंचने के बाद भीड़ को शांत कराया गया। फिलहाल मौके पर शांति है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रोड पार कर रही मां व बेटी की भी हादसे में मौत
दर्दनाक सड़क हादसे में रोड पार कर रही मां और बेटी की मौके पर मौत हो गई। शकुंतला और बेटी शिवानी अपने घर जालिमखेड़ा जाने के लिए रोड क्रॉस कर रही थी तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया और पास में ही खड़े साइकिल सवार छोटे लाल को रौंदते हुए किनारे खड़ी मारुति कार में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर मारुति को कुछ दूर अपने साथ खींचते हुए ले गया और मारुति को साथ लेकर खाई में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने और चौराहे पर खड़ी पुलिस ने आला अफसरों को घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत कई थानों के फोर्स मौके पर पहुंचा।हाइड्रा क्रेन की मदद से डंपर को हटाने का काम शुरू किया गया ताकि नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला जा सके। डंपर के आगे फंसी मारुति कार का रेस्क्यू शुरू हुआ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार सवार तीन लोगों विमलेश तिवारी उनका बेटा शिवांक और दामाद पूरन दीक्षित को बाहर मरणासन्न हालत में बाहर निकाला गया।

आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अचलगंज थाना क्षेत्र के झउवा गांव के रहने वाले विमलेश अपनी भतीजी का तिलक चढ़ाने कानपुर जा रहे थे उनके साथ कार में उनके दामाद पूरन दीक्षित भी मौजूद थे जो अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे के रहने वाले थे। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!