Dark Mode
  • Tuesday, 04 November 2025
जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा दावा- बैंडमेट ने कहा जहर देकर की गई हत्या

जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा दावा- बैंडमेट ने कहा जहर देकर की गई हत्या

नई दिल्ली। असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी अब और भी उलझती दिखाई दे रही है। एसआईटी की पूछताछ में जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि जुबीन गर्ग को उनके मैनेजर और फेस्ट ऑर्गनाइजर ने जहर दिया था। गोस्वामी ने बताया कि जब गायक डूब रहे थे, तो उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जुबीन को स्विमिंग बहुत अच्छी तरह से आती थी, इसलिए उनकी मौत केवल डूबने से नहीं हो सकती।

असम पुलिस अब शेखर ज्योति गोस्वामी के आरोपों की गहन जांच कर रही है। जांच टीम इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि क्या वास्तव में जुबीन गर्ग को किसी ने जहर दिया था या उनकी मौत स्कूबा डाइविंग की दुर्घटना के कारण हुई। जुबीन गर्ग की मौत ने न केवल उनके प्रशंसकों को सदमा दिया, बल्कि यह मामला अब एक संभावित अपराध की जांच में बदल गया है। जांच और बैंडमेट के आरोप इस गायक की मृत्यु की गुत्थी को और पेचीदा बना रहे हैं। आने वाले समय में इस मामले के परिणाम से यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह केवल एक दुखद दुर्घटना थी या फिर इसके पीछे कोई साजिश और जहर का मामला भी है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!