Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
साइबर ठगोरो का हैरतअंगेज कारनामा- पुलिस वालों को भेजें ई चालान, मोबाइल हैक कर मांगे पैसे

साइबर ठगोरो का हैरतअंगेज कारनामा- पुलिस वालों को भेजें ई चालान, मोबाइल हैक कर मांगे पैसे

इन्दौर साइबर ठगोरो का साफ्ट टारगेट बन चुकें इन्दौर में आम अवाम के चालान बनाने वाले पुलिस विभाग के पुलिस कर्मियों को ही इन साइबर ठगोरो ने अपना निशाना बनाते उनके मोबाइल हैक कर लिये।‌ इस हैरतअंगेज मामले के सामने आने के बाद अधिकारियों ने विभाग के सभी कर्मियों को सतर्कता बरतने की एडवाइजरी जारी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के पास ई-चालान नाम से आई एपीके फाइल डाउनलोड होते ही उनके फोन हैक होने लगे थे। उनके साथ कोई बड़ी ठगी की वारदात होती, इसके पहले उन पुलिसकर्मियों ने खुद की निजी जानकारी को सुरक्षित कर लिया। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार आजाद नगर, लसूड़िया, तुकोगंज और चंदन नगर थानों में पदस्थ करीब 10 पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक होने की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ई-चालान से जुड़ी एक फर्जी APK फाइल डाउनलोड करने के कारण उनके मोबाइल हैक हुए और इसके बाद साइबर ठगोरो ने व्हाट्सएप के जरिए उनके फोन कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों को पैसे मांगने के मैसेज भेजे। एडीसीपी का कहना है कि इस तरह की फर्जी APK फाइलें पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!