
आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी कोर्ट ने गर्म कपड़े देने को कहा।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है। वहीं कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस को जांच के दौरान जो बाल और हड्डियां मिली थीं वो श्रद्धा के ही थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सैंपल की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाती है।आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर 27-वर्षीय श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये जिसे उसने अपने महरौली स्थित आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों तक शहर भर में फेंकता रहा था । पुलिस ने आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट भी किया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने आरोपी आफताब से 35 सवाल पूछे थे। इससे पहले दिसंबर में आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट को बताया था कि उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन उसे पता नहीं था कि उसकी ओर से जमानत याचिका दायर की जाएगी। पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की थी।आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। वह उसे इग्नोर कर रही थी। इसी बात पर उसे गुस्सा आ गया था। बताया जाता है कि श्रद्धा ने आफताब के हिंसक रवैये के बारे में 2 साल पहले मुंबई पुलिस से शिकायत की थी। श्रद्धा ने साल 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखा था। इसके अनुसार उसने आफताब पर आरोप लगाया था कि उसका लिव-इन पार्टनर आफताब उसे पीटता है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उस समय आरोपी के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया गया था।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!