
ऑपरेशन सिंदूर से कबाड़ हुए एफ-16 विमानों को सुधारने पाकिस्तान पहुंचे अमेरिकी इंजीनियर -पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा
नई दिल्ली,। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना से बुरी तरह से पिटी पाकिस्तानी वायुसेना में सुधार का काम जारी है। बताया जा रहा हैं कि इसके लिए अमेरिकी ट्रंप सरकार ने हाथ आगे बढ़ाया है। हालांकि, इस बात को आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एफ-16 विमानों को भारी नुकसान हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तानी क्षेत्र में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ओर से की गई स्ट्राइक्स में पाकिस्तान के साब ईरी 2000 अवाक्स, एक लॉकहीड सी-130 और कम से कम चार एफ-16 लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कई रडार सिस्टम, कमांड और कंट्रोल यूनिट्स और एयर डिफेंस सिस्टम्स भी तबाह हुए है। कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तानी वायुसेना के भोलारी एयरबेस पर हुआ है, जहां एक एफ-16 विमान हैंगर में खड़ा था।
रिपोर्ट के अनुसार, भोलारी एयरबेस पर ही मौजूद ईरी विमान को बाद में अमेरिकी वायुसेना को इंजीनियर्स ने तत्काल जाकर ठीक किया था। रिपोर्ट में पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रिपेयरिंग और अपग्रेड के लिए गुप्त अपातकाल फंड में से 400 से 470 मिलियन डॉलर को मंजूरी दी गई थी। इसमें यह भी कहा गया है कि अमेरिका ने कथित तौर पर चीन को रिपेयरिंग के काम में शामिल होने से रोक दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद मांगी थी। इसके बाद अमेरिका ने दोहा के अल उदीद एयरबेस, अबु धाबी के अल दाफरा और मेरीलैंड के बेथेस्दा से विशेष टीमों को रवाना किया था। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि हुए नुकसान में से अधिकांश को ठीक किया जा चुका है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!