Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
बीजेपी ने मेघालय के लिए 60 और नागालैंड के लिए 20 उम्मीदवारों की घोषणा की

बीजेपी ने मेघालय के लिए 60 और नागालैंड के लिए 20 उम्मीदवारों की घोषणा की

नई दिल्ली। बीजेपी ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं। बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं। हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय यानी मोदी ने मेघालय को दी मजबूती। वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी।

मेघालय में 60 सीटें बहुमत का आंकड़ा 31
मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं। भाजपा को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 19 सीटें मिली थीं। एनपीईपी ने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। तीनों दलों ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) बनाया। यहां पिछले तीन महीनों से पार्टियां चुनावी मोड में हैं। कांग्रेस ने 40 और एनपीपी ने 58 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है। बीजेपी ने मेघालय में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

नागालैंड में 60 सीटें बहुमत का आंकड़ा 31
नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है। नेफ्यू रियो सीएम हैं। एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आई थी। एनडीपीपी ने तब 18 और भाजपा ने 12 सीटें जीती थीं। दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था। सरकार में एनडीपीपी भाजपा एनपीपी और जदयू शामिल हैं। पिछले साल दोनों दलों ने संयुक्त बयान में कहा था कि एनडीपीपी 40 और भाजपा 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी। अब बीजेपी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

त्रिपुरा में 60 सीटें बहुमत का आंकड़ा 31 है
त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। भाजपा को 35 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा ने लेफ्ट के 25 साल के गढ़ को ध्वस्त कर दिया था। पहले बिप्लब कुमार देब सीएम बनाए गए थे लेकिन मई 2022 में माणिक साहा को मुख्यमंत्री बना दिया गया। आगामी चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए सीपीएम और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है। एक और बड़ी पार्टी ममता बनर्जी की टीएमसी भी है जो त्रिपुरा चुनाव में मैदान में हैं।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!