महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, पूर्व पार्षदों ने शिंदे की शिवसेना का दामन थामा
इस्तीफे की वजह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की कार्यशैली को बताया
उल्हासनगर,। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। उल्हासनगर नगरपालिका के पांच पूर्व पार्षदों ने बीजेपी छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थाम लिया है। शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए नेताओं में जम्नू पुरसवानी, प्रकाश माखीजा, महेश सुखरामानी, किशोर वनवारी और मीना सोनदे शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने अपने इस्तीफे की वजह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की कार्यशैली को बताया। उनका कहना था कि मनमाने फैसलों, पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय संगठन के बीच बढ़ती दूरी ने संगठन में असंतोष को जन्म दिया है। पूर्व पार्षदों ने आरोप लगाया कि स्थानीय समस्याओं और संगठन की चिंताओं को बार-बार उठाने के उनकी नहीं सुनी गई और कोई समाधान नहीं निकला।
जम्नू पुरसवानी पांच बार के पार्षद और क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली सिंधी नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि सालों से लंबित शिकायतों को अनसुना किए जाने से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी चिंताएं बार-बार वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में हमारे पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!