Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात, 3 अमृत भारत एक्सप्रेस चलेंगी

बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात, 3 अमृत भारत एक्सप्रेस चलेंगी

नई दिल्ली। बिहार को दीपावली और छठ पूजा के पहले सात नई रेलगाड़ियों का तोहफा मिला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सोमवार को इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। चार नई पैसेंजर ट्रेनों से पटना, दानापुर, बक्सर जैसे इलाकों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे।रेल मंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।रेल मंत्री और डिप्टी सीएम तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के नजदकी चर्लपल्ली के मध्‍य, छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच और दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जंक्शन के बीच अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन होगा।


मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी। जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठवीं अमृत भारत ट्रेन होगी। अमृत भारत एक्सप्रेस की 12 ट्रेनें अभी देश के विभिन्न रेलमार्गों पर चल रही हैं, इनमें 10 ट्रेनें बिहार से चलती हैं। तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत के साथ ऐसे रेलगाड़ियों की संख्या 15 हो जाएगी। इसमें 13 ट्रेनों का आवागमन अकेले बिहार से होगा। खासकर दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार जाने वाले रेलयात्रियों को नए विकल्प मिलेंगे।


पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। शेखपुरा-बरबीघा-बिहार शरीफ से होते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन चलने से बरबीघा-अस्थावां-बिहार शरीफ रेलखंड पर रेलयात्रियों का बरसों पुराना सपना पूरा होगा। इसका पिछले दिनों CRS इंस्पेक्शन पूरा हो चुका है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!