
राष्ट्रपति मुर्मु ने देश के15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाई
नई दिल्ली। सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति मुर्मु ने देश के15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व पूर्व उपराष्ट्रपति जेपी नड्डा, वकैया नायडू भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण के बाद राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद आयोजित किया गया था।
एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले। 9 सितंबर को ही वोटिंग के बाद परिणामों में घोषणा की गई। बता दें कि सीपी राधाकृष्णन पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। अब चूंकि वह देश के उपराष्ट्रपति बन गए हैं, तो इस स्थिति में महाराष्ट्र में गवर्नर का पद खाली हो गया है। अब नए राज्यपाल की नियुक्ति तक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का भी कार्यभार सौंपा गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!