Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
कांग्रेस का आरोप धरने पर बैठे खिलाड़ियों पर चुप्पी साधकर क्यों बैठी हैं मोदी सरकार

कांग्रेस का आरोप धरने पर बैठे खिलाड़ियों पर चुप्पी साधकर क्यों बैठी हैं मोदी सरकार

नई दिल्ली । कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से धरने पर बैठे खिलाड़ियों के आरोपों का जवाब देने की मांग की है। कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा प्रधानमंत्री आश्वासन दे कि अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस महासचिव शैलजा ने कहा पता चला है कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने आला मंत्रियों के समाने एक बहुत ही गंभीर बात रखी थी। लेकिन इस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ वाली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये सरकार खोखली साबित हुई इन का हर नारा झूठ से प्रेरित साबित हुआ।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि आपने देखा कि किस तरह से देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जब बेटियों बच्चियों महिलाओं की बात सामने आती हैं तब इस सरकार के वरिष्ठ नेता चुप्पी साध लेते हैं। इतनी बड़ी बात हुई लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि बीच में राजीनामा कर लिया जाए। उन्होंने पीएम मोदी से कहा आज प्रधानमंत्री मोदी को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि अब किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

यह जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं सबके सामने खुले मंच से लगाए गए हैं। उन्होंने केंद्र से सवाल कहा कि सरकार क्या कर रही है हमें जवाब चाहिए हर खिलाड़ी को लड़की को और महिला को सरकार से यह जवाब चाहिए। देश के खिलाड़ियों और बच्चियों को इंसाफ चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से उनके साथ हैं और इस मामले में देश के खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए। चाहे कोई किसी भी बात पर हो इस पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियांका गांधी ने कहा कि देश के नामी खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप बेहद ही गंभीर हैं। इन आरोपों की निष्पक्ष जांच बेहद ही जरूरी है। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कुश्ती संघ को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। दरअसल पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं। कुछ कोच सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट विनेश फोगाट ने भी आरोप लगाया है कि सालों से राष्ट्रीय कोचों ने महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उनका यौन शोषण किया है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!