Dark Mode
  • Saturday, 27 December 2025
प्रीडायबिटीज पर काबू से घट सकता है दिल की बीमारियों का खतरा: शोध

प्रीडायबिटीज पर काबू से घट सकता है दिल की बीमारियों का खतरा: शोध

नई दिल्ली । जिन प्रीडायबिटिक मरीजों ने अपने ब्लड शुगर लेवल को सामान्य स्तर पर ला लिया, उनमें हार्ट फेलियर, दिल की बीमारी से मौत या अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम करीब 60 प्रतिशत तक कम हो गया। यह दावा किया है शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने। ताजा अध्ययन के मुताबिक, जिन लोगों ने प्रभावी ढंग से प्रीडायबिटीज से छुटकारा पा लिया था, उनमें कार्डियोवैस्कुलर कारणों से मौत या हार्ट फेलियर के चलते अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 58 प्रतिशत तक कम पाया गया। यूके के किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्लड ग्लूकोज को सामान्य स्तर पर लाने का यह सकारात्मक असर दशकों तक बना रह सकता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि शुरुआती चरण में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने से हृदय स्वास्थ्य पर लंबे समय तक स्थायी लाभ मिल सकता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!