कफ सिरप कांड: जहरीली दवा से मौतों का शक, पीएम के लिए कब्र से निकाला मासूम का शव
नई दिल्ली,। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की रहस्यमयी मौतों ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। संभावित जहरीले कफ सिरप कांड से जुड़ी जांच में रविवार को प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। परासिया ब्लॉक के बडकुही मोक्षधाम से दो वर्षीय मासूम बच्ची का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। संदेह है कि बच्ची की मौत जहरीले कफ सिरप के सेवन से हुई थी। शव को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रासायनिक और विसरा जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि बच्ची की मौत जहरीले सिरप के कारण हुई या किसी अन्य वजह से। डॉक्टरों ने बताया कि अगर सिरप में डाईएथिलीन ग्लाइकोल) या अन्य विषैले तत्व मिले तो वह किडनी फेलियर और मल्टी-ऑर्गन डैमेज का कारण बन सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!