
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली की बढ़ाई गई सुरक्षा 6000 जवान तैनात
नई दिल्ली। देश इस साल 26 जनवरी 2023 को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक कर रही है और लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति गतिविधि आदि के बारे में सतर्क करने के लिए कह रही है। पुलिस ने बताया कि किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन भी किया जा रहा है।
होटलों अतिथि गृहों और धर्मशालाओं में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वालों के लिये नई दिल्ली में तकरीबन 6000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे और कुल 24 हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दल द्वारा डॉग स्कॉवयड के साथ बाजारों अधिक भीड़ वाले इलाकों और अन्य प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कई जिलों ने आतंकवाद रोधी उपायों के लिए अपनी तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल भी की है। अधिकारियों के अनुसार अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए आतंकवाद रोधी उपाय तेज कर दिए गए हैं क्योंकि दिल्ली हमेशा आतंकवादियों या असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस होटलों और लॉज आदि की जांच कर रही है और साथ ही वहां के कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कह रही है। पुलिस ने बताया कि सभी सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस साल सीमाई इलाकों में अतिरिक्त चौकियों की स्थापना कर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि अवांछित तत्व राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न कर सकें।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की आंतरिक बैठकों के अलावा सुरक्षा में कोई चूक न हो यह सुनिश्चित करने के लिए अंतर-राज्यीय समन्वय बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉल बाजारों रेलवे और मेट्रो स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर जांच बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 60000 से 65000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रणव तायल ने बताया कि इस साल प्रवेश पास पर दिए गए क्यूआर कोड के आधार पर होगा। वैध पास या टिकट के बिना किसी भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!