
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली अलर्ट 15 फरवरी तक ड्रोन पर रोक
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले के इनपुट मिलने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों समेत दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट बस अड्डा और तमात सार्वजनिक स्थलों पर दिल्ली पुलिस का सघन चैंकिग अभियान चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने जमीन के अलावा आकाश में भी सुरक्षा को और पुख्ता करने के मद्देनजर 29 दिन के लिए यानी कि 15 फरवरी तक ड्रोन समेत माइक्रोलाइट विमान पर रोक लगा दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 18 जनवरी से राष्ट्रीय राजधानी में ड्रोन पैराग्लाइडर माइक्रोलाइट विमान और गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश 29 दिन की अवधि के लिए 15 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।
दिल्ली पुलिस के आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक या असामाजिक तत्व या भारत के शत्रु आतंकवादी पैरा-ग्लाइडर पैरा-मोटर हैंग ग्लाइडर मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) आदि जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आम जनता गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है इसलिए दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म उड़ाने पर रोक लगा दी है और ऐसा करना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।
इसमें कहा गया है कि आदेश की प्रतियां सभी डीसीपी-अतिरिक्त डीसीपी-एसीपी तहसीलों पुलिस थानों और नगर निगम लोक निर्माण विभाग दिल्ली विकास प्राधिकरण तथा दिल्ली छावनी बोर्ड के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाई जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मार्च के अंत तक छह ड्राई डे घोषित किए हैं। इन दिनों पर दिल्ली की 550 से अधिक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार के सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को बार और रेस्तरां में भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। होटल क्लब और रेस्तरां को तीन राष्ट्रीय अवकाशों- गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार आगामी ड्राई डे गणतंत्र दिवस गुरु रविदास जयंती (पांच फरवरी) स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी) महा शिवरात्रि (18 फरवरी) होली (आठ मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) हैं। बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की सूची जारी करती है। पिछले साल एक सितंबर को आबकारी नीति 2021-22 की जगह लेने वाली मौजूदा पुरानी आबकारी व्यवस्था के तहत साल में 21 ड्राई डे हैं। आबकारी नीति 2021-22 के तहत ड्राई डे की संख्या घटाकर केवल तीन कर दी गई थी जिससे धार्मिक त्योहारों पर शराब की दुकानों के खुलने को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तीखे हमले किए गए।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!