दिल्ली सरकार मजदूरों को देगी 3 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक हीटर
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार सर्दियों में मजदूरों को ठंड से बचाने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार 3,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक हीटर मुफ्त में बांटने का ऐलान किया है। ये हीटर खासतौर पर उन मजदूरों को दिए जाएंगे जो खुले में या निर्माण (कंस्ट्रक्शन) स्थलों पर काम करते हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके लिए ₹4.2 करोड़ डीएसआईआईडीसी के सीएसआर फंड से खर्च किए जाएंगे। ये योजना शुक्रवार को एक उच्च-स्तरीय वर्चुअल बैठक में बनाई गई, जिसमें डिविजनल कमिश्नर, डीएसआईआईडीसी, पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के अधिकारी शामिल थे।
दिल्ली में सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड पड़ती है। उस दौरान कई मजदूरों के पास न तो अच्छे कपड़े होते हैं और न ही रहने के लिए सही जगह। ऐसे में वो बीमार पड़ जाते हैं। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए सरकार ने यह तय किया है कि उन्हें हीटर दिए जाएं ताकि वे ठंड से बच सकें। ये हीटर रजिस्टर्ड मजदूरों को दिए जाएंगे। यानी जो मजदूर दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं, वही इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
सरकार का यह भी कहना है कि आगे भी मजदूरों के लिए ऐसी और योजनाएं लाई जाएंगी, जैसे कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, रहने की जगह और अन्य आवश्यक मदद। रेखा सरकार द्वारा लिए गए इस योजना से हजारों मजदूरों को ठंड से राहत मिलेगी। यह फैसला दर्शाता है कि दिल्ली सरकार गरीब और मेहनती लोगों की मदद करने के लिए गंभीर है। वहीं लोगों को भी उम्मीद है कि इस तरह की योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!