Dark Mode
  • Saturday, 01 November 2025
डायबिटीज की दवाएं दिमागी सेहत को बनाएगी बेहतर

डायबिटीज की दवाएं दिमागी सेहत को बनाएगी बेहतर

नई दिल्ली। डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाएं दिमागी सेहत को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकती हैं। यह दावा किया है अमेरिका की वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की एक रिसर्च में। विशेषज्ञों का कहना है कि ये दवाएं डिमेंशिया और अल्जाइमर्स जैसी गंभीर बीमारियों के असर को कम करने की क्षमता रखती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह खोज अल्जाइमर्स के उपचार में एक बड़ी उम्मीद की तरह है। रिसर्च टीम ने इन दवाओं के प्रभाव को समझने के लिए 55 से 85 साल की उम्र के 47 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल किया। इनमें से कुछ लोगों को डायबिटीज की दवा एम्पाग्लिफ्लोजिन दी गई, जबकि अन्य को इंसुलिन नेजल स्प्रे का इस्तेमाल कराया गया। नतीजों में पाया गया कि दोनों दवाओं का असर अल्जाइमर्स से पीड़ित मरीजों पर सकारात्मक रहा। एम्पाग्लिफ्लोजिन के प्रयोग से कई प्रतिभागियों के ब्रेन इंजरी मार्कर्स कम हो गए और दिमाग में रक्त प्रवाह (ब्लड फ्लो) में सुधार देखा गया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!