
'कुर्सी के लिए हरियाणा में नहीं छिपे, AIMIM चीफ ओवैसी का सचिन पायलट पर पलटवार
जयपुर। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा- पायलट साहब, हम उसूली और बुनियादी तौर पर हमेशा से ही भाजपा का विरोध कर रहे हैं। हम कांग्रेस की तरह नहीं जो संसद में मोदी सरकार के क़ानूनों का समर्थन करे। ना ही हम महज़ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा जाकर छिपे थे।
ओवैसी ने कहा-मेरी यू टर्न लेने की आदत बिल्कुल भी नहीं है। बेफिक्र रहिए, मैं राजस्थान आता रहूंगा। टोंक के लोगों को आजकल उनका विधायक क्यों नजर नहीं आ रहा है। जुनैद नासिर का कत्ल चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि इंसाफ का सवाल है।
बता दें, हाल ही में ओवैसी ने भरतपुर और सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में बैक-टू-बैक रैलियों में ओवैसी ने कहा कि केवल उस समुदाय को सुना जाता है जिसके पास एक नेता और राजनीतिक शक्ति होती है और उसके ही अन्याय और दर्द को समझा जाता है।
टोंक में ओवैसी ने यह दिखाने के लिए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला दिया कि राजस्थान में 5 साल से कम उम्र के कुपोषित बच्चों का प्रसार मुसलमानों में सबसे अधिक 32 प्रतिशत था जबकि राज्य का औसत 28 प्रतिशत था। ओवैसी ने सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित किया। ओवैसी ने पायलट पर जमकर निशाना साधा था। बता दें, ओवैसी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी 200 में से 40 प्रत्याशी खड़ा करेगी।
सचिन पायलट ने अपने परंपरागत दौसा और टोंक में मोदी और ओवैसी की जनसभा करने का औचित्य बताते हुए दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा था। पायलट ने कहा कि मोदी और आते ही बार-बार ओवैसी चार साल से कहां थे ओवेसी चुनाव आते राजस्थान के चक्कर लगा रहे हैं। चार साल से गायब थे। चुनाव जाते ही फिर गायब हो जाएंगे। जनता ऐसे नेताओं को अच्छी तरह से जानती है। पायलट ने श्रीगंगानगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और ओवैसी को चुनाव नजदीक आने पर ही राजस्थान याद आ रहा है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!