Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से बिना खाना-पानी दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 घंटे विमान में कैद रहे यात्री

ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से बिना खाना-पानी दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 घंटे विमान में कैद रहे यात्री

नई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर फिर लापरवाही का मामला देखने में आया है। एयरपोर्ट पर उस समय एक फ्लाइट में सवार 200 से अधिक यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जब उन्हें पांच घंटे से भी अधिक समय तक फ्लाइट में एक तरह से कैद होकर रहना पड़ा। इस दौरान न यात्रियों को पानी दिया गया और न ही नाश्ता। जबकि यात्री रविवार-सोमवार आधी रात से फ्लाइट में सवार थे।

फ्लाइट में हंगामा होते देख बाद में एयरलाइंस ने तमाम यात्रियों को कुछ खाने के लिए दिया। दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 पर हुई यह घटना रविवार-सोमवार आधी रात से शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक, थाई एयरवेज की फ्लाइट नंबर-टीजी-316 को टी-3 से आधी रात को टेक ऑफ करना था। फ्लाइट में 223 यात्री सवार हो चुके थे।

फ्लाइट अपने नियत समय से टेक ऑफ करने के लिए तैयार थी। लेकिन जब पायलट ने प्लेन को टेक ऑफ कराने के लिए रनवे की ओर ले जाने की कोशिश की तो पता लगा कि प्लेन के ब्रेक में कुछ समस्या है। जबकि इससे पहले फ्लाइट इंजीनियर ने प्लेन का इंस्पेक्शन करके उसे टेक ऑफ के लिए हरी झंडी दे दी थी।

जब प्लेन टेक ऑफ करने वाला था, इसके ठीक पहले पायलट को प्लेन के ब्रेकिंग सिस्टम में आई गड़बड़ी का पता लगा। इसकी जांच कराना शुरू किया गया, लेकिन इसकी जानकारी फ्लाइट में सवार यात्रियों को नहीं दी गई। फ्लाइट को सुबह 3.30 बजे टेक ऑफ करना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी पर काम करने की वजह से सुबह 7 बजे विमान ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!