
दिल्ली आबकारी घाटाले में ईडी ने वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे राघव को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली । दिल्ली आबकारी घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लगातार अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। ईडी ने शनिवार को वाइसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुन्टा को इस मामले में गिरफ्तार किया है। मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ओंगोले मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है।
राघव मगुंटा को शुक्रवार शाम को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया है। ईडी उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।
ईडी द्वारा इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है। एजेंसी ने इस सप्ताह पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा और रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक विज्ञापन कंपनी के निदेशक राजेश जोशी को सप्ताह के शुरुआत में गिरफ्तार किया था।
ईडी ने आरोप लगाया था कि शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का साउथ ग्रुप नामक एक कार्टेल अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति के हिस्से के रूप में बनाया गया था और पिता और पुत्र की जोड़ी इसका हिस्सा थी।
ईडी ने पिछले साल एक सांसद से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली थी। ईडी ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट भी दायर की हैं। बता दें कि आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के बाद सामने आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया था।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!