
पहले मिला बीसीसीआई सचिव का मैसेज फिर पृथ्वी शॉ का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन
नई दिल्ली। शुक्रवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 की टीम का चयन किया गया। इस टीम में उम्मीद के मुताबिक कई खिलाड़ियों को मौका मिला। 23 साल के पृथ्वी शॉ को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम चयनकर्ताओँ ने टी-20 टीम में जगह देकर की। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच 3 टी-20 मैच खेलना है।
पृथ्वी को उनकी तूफानी पारी की वजह से इस टीम में जगह दी गई है। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने बीसीसीआई की टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक बनाया था।
पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 383 गेंद पर 49 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 379 रन की पारी खेली थी। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी नाबाद दोहरा शतक जमाया था। पृथ्वी की 379 रन की पारी की तारीफ खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बैटर की जमकर तारीफ की थी। इस प्रशंसा के बाद से ही तय हो गया था कि पृथ्वी की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है।
पृथ्वी ने भारत की तरफ से इससे पहले 5 टेस्ट 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है। टेस्ट करियर का आगाज इस युवा ने शतकीय पारी के साथ किया था। एक मात्र टी-20 में उनको खेलने का मौका मिला। वे उसमें बिना खाता खोले वापस लौटे थे।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!