Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
सर्दी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड चार साल में 23 जनवरी रहा सबसे गर्म दिन

सर्दी में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड चार साल में 23 जनवरी रहा सबसे गर्म दिन

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में अब सर्द हवाओं का असर कुछ कम होने लगा है। पिछले दिनों चली शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड झेल रही दिल्ली के लोगों के लिए सोमवार को दिन राहत भरा रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पिछले चार में 23 जनवरी यानी कि सोमवार को दिन दिल्ली के लिए सबसे गर्म दिन में रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को राजधानी दिल्ली में साफ आसमान और गर्म पूर्वी हवाओं के संयोजन के साथ दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रविवार के अधिकतम तापमान से 1.9 डिग्री अधिक और सामान्य से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

पिछली बार दिल्ली में सबसे गर्म दिन (21 जनवरी) 2019 का तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उधर दिल्ली के मौसम की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और सुबह और शाम हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है जबकि राजधानी के अधिकतम तापमान में मंगलवार से फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है जबकि अलग-अलग हिस्सों में बुधवार और गुरुवार को बूंदाबांदी हो सकती है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सापेक्षिक आर्द्रता 100 फीसदी से 37 फीसदी के बीच दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। विभाग ने बताया कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा 51 से 100 के बीच संतोषजनक 101 से 200 के बीच मध्यम 201 से 300 के बीच खराब 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!