Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
सड़क माल परिवहन को टक्कर देने अब समय पर चलेंगी भारत की मालगाड़ियां

सड़क माल परिवहन को टक्कर देने अब समय पर चलेंगी भारत की मालगाड़ियां

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने मालगाड़ियों के संचालन में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए चार नई समयबद्ध (टाइमटेबल्ड) मालगाड़ी सेवाएँ शुरू की हैं। अब तक मालगाड़ियाँ केवल आवश्यकता और मांग के आधार पर चलती थीं, लेकिन पहली बार उन्हें यात्री गाड़ियों की तरह निश्चित और अधिसूचित समय पर चलाया जाएगा। इससे माल परिवहन तेज, भरोसेमंद और योजनाबद्ध तरीके से हो सकेगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोर टू दूर सड़क माल परिवहन व्यापारी वर्ग इसलिए पसंद करते हैं कि उन्हें पता होना है कि उनका माल कब तक पहुंचेगा। सड़क परिवहन के ऐसे वर्ग को खींचने के लिए अब रेलवे ने मालगाड़ियों को समय पर चलाने का निर्णय किया है। रेल यात्री गाड़ियों की तरह मालगाड़ियों को समयबद्ध तरीक़े से चलाने की योजना पर काम चल रहा है। पहले चरण में चार मालगाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया है। मालगाड़ियों के आने जाने का अब तक कोई फिक्स्ड समय सारिणी नहीं था। उसे अब दुरुस्त किया जा रहा है।
नई व्यवस्था के तहत मालगाड़ियों के प्रस्थान और आगमन का समय तय रहेगा। उदाहरण के लिए फ़र्रुखनगर से लखनऊ तक चलने वाली ‘गति वाहन सेवा’पहले 70 घंटे में पहुँचती थी, अब केवल 28 घंटे में माल पहुँचेगा। इसी तरह अन्य सेवाओं के लिए भी तय समय निर्धारित किया गया है।


रेल मंत्रालय ने विभिन्न ज़ोन और मार्गों का अध्ययन कर यह निर्णय लिया है। ऐसे रूट चुने गए हैं, जहाँ यात्री गाड़ियों का दबाव कम रहता है। मालगाड़ियों के लिए समय की अलग स्लॉटिंग की गई है, जिससे उनकी रफ्तार और समयपालन में कोई बाधा न हो। रेल मंत्रालय का कहना है कि ये चार सेवाएँ एक पायलट प्रोजेक्ट हैं। यदि प्रयोग सफल रहा, तो भविष्य में और भी मालगाड़ियों को समयबद्ध तरीके से चलाने की योजना है। रेलवे का लक्ष्य है कि देशभर के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भरोसा और दक्षता बढ़े, जिससे उद्योग और अर्थव्यवस्था दोनों को गति मिले। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल भारतीय रेलवे को न सिर्फ़ आधुनिक बल्कि प्रतिस्पर्धी भी बनाएगी, और सड़क परिवहन पर निर्भरता कम करने में अहम साबित हो सकती है।
चार नई मालगाड़ी सेवाएँ शुरू
अन्नपूर्णा सेवा – लुधियाना (पंजाब) से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) तक।
गति वाहन सेवा – फ़र्रुखनगर (हरियाणा) से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) तक।
निर्यात कार्गो सेवा – गढ़ी (हरियाणा) से मुंद्रा पोर्ट (गुजरात) तक।
अनंतनाग सीमेंट कार्गो सेवा – रूपनगर (पंजाब) से अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) तक।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!