Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
पहले टेस्ट में भारत का जलवा, पहली पारी में 400 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 223 रन की बढ़त

पहले टेस्ट में भारत का जलवा, पहली पारी में 400 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 223 रन की बढ़त

नागपुर । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की है। भारत के लिए रोहित ने शतक, जडेजा और अक्षर ने अर्धशतकीय पारी खेली।

अक्षर पटेल के 84 रन की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की अहम बढ़त ले ली। कप्तान रोहित शर्मा के 120 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 70 और अक्षर ने 84 रन की पारी खेली। अक्षर ने 174 गेंद में दस चौकों और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिये आफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 47 ओवर में 124 रन देकर सात विकेट लिए ।

रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 212 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाये। इसी के साथ वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये। अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट में रोहित से पहले तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) और बाबर आजम (पाकस्तान) ऐसा कर चुके हैं।

रोहित का विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर श्रीकर भरत के रूप में भारत का सातवां विकेट भी 240 रन पर गिर गया। ऑस्ट्रेलिया भारत को छोटी बढ़त पर रोकने की फिराक में था लेकिन जडेजा और अक्षर आठवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीसरे दिन के शुरुआत में जडेजा बोल्ड हो गए। मर्फी ने उन्हें 70 के निजी स्कोर पर आउट किया।

इसके बाद पटेल और शमी के बीच नौवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई, जिससे ऑस्ट्रेलिया काफी परेशान नजर आया। शमी 47 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल शतक के करीब नहीं पहुंच सके और 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कमिंस ने उन्हें आउट करके भारत की पारी का अंत किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि टॉड मर्फी की गेंदबाजी राहत लेकर आई, जिन्होंने पहली पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित सात बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस को दो और नाथन लायन को एक सफलता हासिल हुई।

 

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!