Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
छोटे स्तर की राजनीति कर रहे एलजी सक्सेना सीएम केजरीवाल को समय नहीं देने पर बरसे आप नेता

छोटे स्तर की राजनीति कर रहे एलजी सक्सेना सीएम केजरीवाल को समय नहीं देने पर बरसे आप नेता

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रही है लेटर वॉर और बैठक के लिए समय नहीं देने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति है जो उपराज्यपाल कार्यालय कर रहा है। सोमवार को आप खुद चिट्ठी लिखते हैं कि आइए मुझसे मीटिंग कीजिए।

जब मुख्यमंत्री समय मांगते हैं तो कहते हैं कि शुक्रवार तक समय नहीं है। यह बहुत छोटी राजनीति है। यह उस व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं जिसको दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों ने चुना है। उपराज्यपाल का दिल्ली में वोट तक नहीं है जब कि मुख्यमंत्री को दिल्ली वालों ने 3 बार चुना है। संविधान पीठ ने आर्डर दिया है कि जो कैबिनेट और मुख्यमंत्री कहेंगे उसी की एडवाइस से एलजी साहब आगे काम करेंगे। सौरव भारद्वाज ने आगे कहा कि जिस बेईमानी से एमसीडी में पीठासीन अधिकारी बनाया गया उसमें एलजी साहब ने खुद अपने कानून बना दिए। जो उन्होंने खुद क्राइटेरिया बनाया उसके हिसाब से नीमा भगत को पीठासीन अधिकारी बनाया जाना चाहिए था लेकिन एलजी साहब ने वह नियम बना दिया जो कानून में नहीं था।

बीजेपी के जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को इन्होंने एल्डरमैन बनाया। एलजी जिला स्तर के नेताओं के साथ बैठकर एल्डरमैन बना रहे हैं।सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था के मामले पर भी उपराज्यपाल को घेरते हुए कहा कि एलजी साहब कभी पुलिस थाने नहीं जातेअगर ठीक से ध्यान दिया होता तो कंझावला जैसे मामले नहीं हुए होते। आप नेता ने कहा कि आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई लेकिन उनका नार्को टेस्ट नहीं किया गया और न ही गवाह बनी निधि का नार्को टेस्ट करवाया गया। उसकी गवाही से आरोपियों को फायदा ही होगा। ये पता लगाया जाना चाहिए कि जिस दीपक के लिए निधि गांजा सप्लाई करती थी वो दीपक और ये दीपक एक ही तो नहीं है ?

अंजलि की मां भी यही मांग कर रही है। एलजी को निगम सदन में हुए हंगामे की रिपोर्ट सौंपने के मामले पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी हाउस में क्या होता है इसका जूरिडिक्शन निगम के किसी अधिकारी के पास नहीं है। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह गलत कर रहा है उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। एलजी साहब के पास ऐसी कोई कानूनी पावर नहीं है कि एमसीडी में क्या हो रहा है उस पर कोई कार्यवाही करें। यह वैसा ही है कि अमेरिका और रूस के बीच में क्या हो रहा है इसकी रिपोर्ट भारत को दो।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!