सदन की रणनीति बनाने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों ने संसद भवन में की बैठक
नई दिल्ली। सदन की रणनीति बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों ने संसद भवन में सोमवार को बैठक की। कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषणों के कुछ अंश निकाले जाने के बाद संसद की कार्रवाही की रणनीति बनाने के लिए यह बैठक की।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र पीठासीन अधिकारियों पर अनुचित दबाव डालकर सच्चाई को छिपाने की साजिश कर रहा है।
खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों पर अनुचित दबाव डालकर सच्चाई को छिपाने और जेपीसी जांच की मांग को दबाने की साजिश कर रही है। उनकी यह टिप्पणी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के क्रमश: लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए भाषणों के कुछ हिस्सों को पीठासीन अधिकारियों द्वारा निकाले जाने के बाद आई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद के अंदर और जन संसद दोनों जगह सवाल पूछे जाएंगे। उन्होंने पूछा कि क्या अदानी घोटाले की जांच नहीं होनी चाहिए? क्या अदानी की कंपनियों में निवेश किए गए एलआईसी के पैसे के गिरते मूल्य पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए? क्या एसबीआई और अन्य बैंकों द्वारा अदानी को दिए गए 82 हजार करोड़ रुपए के ऋण के बारे में सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए?
Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!