
दिल्ली सरकार के कूड़े से आजादी अभियान में एमसीडी फेल, सरकार अब एक्शन के मूड में
दिल्ली सरकार ने राजधानी को साफ-सुथरा और कूड़े से मुक्त बनाने के लिए 'कूड़े से आज़ादी' अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान का मकसद था कि दिल्ली की सड़कों, गलियों और कॉलोनियों से कूड़े का ढेर हटाया जाए और लोगों को एक साफ वातावरण मिले। लेकिन इस अभियान में नगर निगम (एमसीडी) की लापरवाही सामने आई है। हाल ही में दिल्ली सरकार के एक मंत्री ने इस अभियान की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक बुलाई थी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस बैठक में एमसीडी के आयुक्त (कमिश्नर) ही शामिल नहीं हुए। इससे सरकार की नाराजगी और बढ़ गई है। सरकार का कहना है कि अगर एमसीडी सहयोग नहीं करेगी तो अभियान सफल नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही मंत्री का कहना है कि दिल्ली की सफाई सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि एमसीडी की भी जिम्मेदारी है। सरकार ने साफ कह दिया है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही इस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं, जिससे लोगों को बदबू, मच्छरों और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। सरकार का कहना है कि अगर एमसीडी सहयोग नहीं करेगी तो दिल्ली को साफ करना मुश्किल होगा। इसलिए अब जो भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के लोगों को भी इस अभियान में सहयोग देना चाहिए, ताकि राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!