मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी विपक्षी एकता पर भारी, AAP की टेंशन पर कांग्रेस में क्यों जश्न
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से विपक्षी एकता के समीकरण भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां कुछ दल इस कदम का विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने गिरफ्तारी का स्वागत किया है और 'सत्यमेव जयते' बता दिया। खास बात है कि कांग्रेस की तरफ से बयान ऐसे समय पर आए हैं, जब वायनाड सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने की बात कह रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भारत राष्ट्र समिति गिरफ्तारी का विरोध कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी गिरफ्तारी के तार भाजपा से जोड़ रहे हैं। और सिसोदिया के साथ समर्थन जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान की ओर से सीबीआई के एक्शन पर कुछ नहीं कहा गया है। वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी आप नेता की गिरफ्तारी के विरोध में आ गए हैं।
दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा, 'मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ने उस बात को सच साबित कर दिया है, जो कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता कह रहे थे। जब देश कोविड से जूझ रहा था, तो सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति बनाने में व्यस्त थे। भाजपा के नेता उनके साथ थे। बहरहाल, उनकी गिरफ्तारी बताती है कि कानून जिंदा है। सत्यमेव जयते। अगर जांच ईमानदारी से की गई, तो दिल्ली के सीएम भी जेल में होंगे।'
उनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित भी गिरफ्तारी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने गिरफ्तारी में हुई देरी पर हैरानी जाहिर की है। खास बात है कि चौधरी आप सरकार की तैयार की हुई नीति की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा तक भी पहुंचे थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि उनके खुद के नेताओं ने इसका सामना किया है। उन्होंने भी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आने की बात कही है। खास बात है कि कांग्रेस बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले महागठबंधन में आरजेडी के साथ है।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी ब्रांड की वॉशिंग मशीन खरीद लेते, तो वह कभी गिरफ्तार नहीं होते बहुत अच्छे मनीष शिवसेना, शिअद, जदयू, टीडीपी और अन्य ने भाजपा को छोड़ दिया है। केवल सीबीआई, ईडी, आईटी ही उनके असली सहयोगी हैं। विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाना उनका सबसे पसंदीदा काम है।'
बीआरएस भी केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। खास बात है कि सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटी और एमएलसी के कविता के पूर्व सीए भी गिरफ्तार हो चुके हैं। सपा प्रमुख यादव ने कहा, 'मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बताती है कि भाजपा सरकार ने 2024 से पहले ही अपनी हार मान ली है।'
Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!