Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

साढ़े तीन बजे शुरु होगी सुनवाई


नई दिल्ली । देश की राजधनी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले के मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने अपनी अर्जी में सीबीआई की जांच पर कई सवाल खड़े किए हैं। सिसोदिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई है। प्रारंभ में, मुख्य न्यायाधीश ने सिंघवी से कहा कि वह हाई कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल सुनवाई पर जोर दिया।चीफ जस्टिस ने तब कहा कि शीर्ष अदालत मंगलवार को ही मामले की सुनवाई करेगी। यह सुनवाई दोपहर 3:30 बजे शुरु की जा सकती है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही विशेष सीबीआई की अदालत ने सिसोदिया को पांच दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया सवालों के सही जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में सीबीआई की ओर से उन लोगों से मनीष सिसोदिया का सामना कराया जा सकता है, जो इस मामले से जुड़े हैं। सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से उसी तरह राहत मिल सकती है, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पवन खेड़ा को मिली थी। अदालत ने पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी थी, जिसके कारण उन्हें असम की पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से गुवाहाटी नहीं ले जा सकी थी।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद राजधानी दिल्ली में उबाल देखने को मिला। एक तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे तो वहीं आप पार्टी के दफ्तर के बाहर पुलिस ने धारा 144 लगाकर स्थिति को संभाला था। आप कार्यकर्ता भाजपा दफ्तर के बाहर आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था।

 

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!