Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025

"अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे एलजी", शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की अनुमति न देने पर मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है। ताजा मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पंजाब सरकार के बहाने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है।

उन्होने कहा, "दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपनाते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार 36 टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेज रही है, लेकिन दिल्ली के एलजी शिक्षकों को फिनलैंड नहीं जाने दे रहे हैं, वो अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार एलजी के माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकारों का भी हनन कर रही है। उन्होंने यह बातें आज गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। बता दें कि लंबे समय से शिक्षकों को ट्रेनिंग पर भेजने को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है। मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया एलजी पर सरकार के काम में रोड़ा अटकाने का आरोप लगा रहे हैं।

एलजी पर फाइल रोकने का आरोप
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने मंगलवार यानी 31 जनवरी को उपराज्यपाल को एक चिट्ठी भी भेजी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल 20 जनवरी से एलजी की टेबल पर अटकी पड़ी हैं। मैंने एलजी से उनसे पुनः अनुरोध किया है कि इस पर जल्द अपनी सहमति दें। फाइल रोकने और घुमाने के चक्कर में ट्रेनिंग का अगला राउंड भी रद्द होने के कगार पर है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!