Dark Mode
  • Friday, 05 September 2025
बरसात में स्किन की चिपचिपाहट से परेशान हैं?

बरसात में स्किन की चिपचिपाहट से परेशान हैं?

Monsoon Skin Care: बरसात में स्किन की चिपचिपाहट से परेशान हैं? Shahnaz Husain ने बताया जादुई नुस्खा

बारिश का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही स्किन के लिए चुनौती भी बन जाता है। मानसून के वक्त हवा में नमी होती है जिससे चेहरे पर गंदगी चिपक जाती है और स्किन ऑयली हो जाती है। इसका नतीजा होता है चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, रैशेज और डलनेस। इसलिए ज़रूरी है कि कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो किया जाए। यहां हम आपको बता रहे हैं 10 जरूरी स्टेप्स जो आपकी स्किन को बारिश में भी फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखेंगे। सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन ऑर्गेनिक चीजों को ज्यादा बढ़ावा देती हैं। वह खुद के नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाती हैं, इसके साथ ही वेबसाइट्स और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म्स के जरिए त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के तरीके भी बताती हैं। चलिए देखते हैं शहनाज हुसैन के बताए हुए कुछ बेहतरीन ब्यूटी उपाय : -

 

मानसून स्पेशल स्किन केयर टिप्स :

* मानसून में कम से कम दो बार फेस वॉश से चेहरा धोएं

 

* पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए माइल्ड फेसवॉश से चेहरा साफ करें ताकि गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटे

 

* माइल्ड फेसवॉश के साथ-साथ एक अच्छी क्वालिटी वाले हर्बल स्किन क्लींजर का भी इस्तेमाल करें

 

* चेहरे पर खीरे का रस लगाएं ऐसा करने से स्किन फ्रेश और क्लीन दिखती है

 

* रोजाना एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं इससे स्किन कूल और ऑयल-फ्री रहती है

 

* हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरूर लगाएं, इससे स्किन से ऑयल और गंदगी निकल जाती है

 

* मानसून में हेवी मेकअप स्किन को नुकसान पहुंचाता है इसलिए जितना हो सके हल्के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

 

* स्किन केयर के साथ-साथ हाइजीन का भी ध्यान रखें, बाहर से आने के बाद मुंह-हाथ और पैरों को अच्छी तरह से धोएं

 

* मानसून में पिंपल्स और एक्ने से बचने के लिए जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का यूज करना चाहिए। ये त्वचा को ऑयली नहीं होने देता है और साथ में फ्लॉलेस फिनिश भी मिलती है।

 

* चेहरे को आइस वाटर में डुबोएं, एक बाउल में बर्फिला पानी लें। फिर उसमें अपने चेहरे को कुछ सेकंड के लिए डुबोएं। ऐसा दो से तीन बार करें। इससे आपकी स्किन मुलायम और टोन्ड होगी

 

 

इन सिंपल टिप्स को फॉलो करके आप मानसून में भी त्वचा को हेल्दी बनाए रख सकते हैं। अगर जरूरत हो तो स्किन एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं। बस याद रखें कि साफ और हेल्दी स्किन सिर्फ मंहगें प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि सही देखभाल से भी मिलती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!