
कोलकाता को पीएम मोदी का तोहफ़ा: भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो
कोलकाता को पीएम मोदी का तोहफ़ा: भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सहित तीन प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता में तीन नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को एक्स पर साझा की। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पोस्ट करते हुए लिखा कि यह मेट्रो परियोजना दुर्गा पूजा से पहले बंगाल के लिए एक "ऐतिहासिक तोहफ़ा" है। यह भी बताया जा रहा है कि इनमें भारत की पहली पानी के नीचे चलने वाली मेट्रो का एक अहम सेक्शन भी शामिल है। बता दें कि वर्तमान में कोलकाता मेट्रो में ग्रीन लाइन दो अलग-अलग खंडों, पहला हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड और दूसरा सियालदह-साल्ट लेक सेक्टर 5 में चालू है। नया रूट सेक्टर 5 के आईटी हब की यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए मददगार होगा। क्योंकि ग्रीन लाइन एस्प्लेनेड पर ब्लू लाइन से जुड़ती है और हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों को भी जोड़ती है। अब इस रूट से एयरपोर्ट को भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि ये उद्घाटन समारोह येलो लाइन के जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। नए मेट्रो प्रोजेक्ट्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का भी लोकार्पण करेंगे।
कार्यक्रम से दूर रहेंगी ममता बनर्जी
ऐसी खब़र आ रही है कि पीएम मोदी के वेस्ट-बंगाल प्रोग्राम में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। कहा जा रहा है कि वह पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगी। इस बात की जानकारी राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी कहा कि यह फैसला भाजपा शासित राज्यों में बंगाल से गए प्रवासियों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न और भाषायी भेदभाव के आरोपों को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ मंच साझा नहीं करना चाहतीं। एक अधिकारी ने तो ये भी आरोप लगाया कि ये प्रोजेक्ट्स ममता बनर्जी ने अपने रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान प्लान किए थे। लेकिन लंबे वक्त तक धीमी प्रगति के बाद अब बीजेपी इन्हें चुनावी क्रेडिट लेने के लिए उद्घाटित कर रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और भाजपा बंगाल में अपवे पांव जमाने की पिछले दो चुनावों से पूरी कोशिश कर रही है।
लेकिन तमाम कोशिशो के बाद भी ममता बनर्जी की टीएमसी लगातार सत्ता में बनीं हुई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!