Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
यूपी और महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

यूपी और महाराष्ट्र के दौरे पर पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

नई दिल्ली । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र की यात्रा पर आएंगे। यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार को 10 बजे लखनऊ में उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने वाले हैं।पीएम के आगमन से पहले यूपी सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली है।

बता दें कि पीएम मोदी 10 फरवरी दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं। इससे महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री दो सड़क परियोजनाओं सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजनाओं को भी देश को समर्पित करने वाले है। इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन भी करने वाल हैं।

बता दें कि यूपी वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 10 से 12 फरवरी, 2023 तक निर्धारित है। यह उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। यह नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, थिंक-टैंक और दुनिया भर के नेताओं को एक मंच पर लाएगा, जहाँ वे सामूहिक रूप से व्यापार के अवसरों का पता लगाने और साझेदारी बनाने पर विचार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के यूपी दौरे से पहले योगी सरकार ने उनके आगमन की तैयारियां कर ली है। योगी सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। पीएम की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!