
दिल्ली में बीजेपी का रोड शो पीएम मोदी भी होंगे शामिल
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में रोड शो है। बीजेपी दिल्ली की ओर से आयोजित यह रोड शो दोपहर बाद तीन बजे पटेल चौक से शुरू होगा और जन भागीदारी के साथ संसद मार्ग-जय सिंह रोड तक जाएगा। इस रोड शो में सुरक्षा और ट्रैफिक कारणों को देखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। बताया है कि कई सड़कों पर रुट डायवर्जन किया जाएगा।
इसकी वजह से जाम लग सकता है।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि 16 जनवरी सोमवार को दोपहर बाद 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ) संसद मार्ग टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग) रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग) जंतर मंतर रोड इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब की रोड बंद किया जाएगा।
इसके चलते बाबा खड़क सिंह रोड आउटर सर्किल कनॉट प्लेस पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड मिंटो रोड मंदिर मार्ग बाराखंबा रोड पंचकुआं रोड रायसीना रोड टॉलस्टॉय रोड जनपथ फिरोजशाह रोड रफी मार्ग रानी झांसी रोड डीबीजी रोड चेम्सफोर्ड रोड भाई वीर सिंह मार्ग डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान का दबाव ज्यादा रहेगा।
दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में रुट डायवर्जन की जानकारी देते हुए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। बताया कि गोल डाक खाना गुरुद्वारा रकाब गंज विंडसर रेल भवन बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन होगा। ऐसे में पुलिस ने वाहन चालकों को दो बजे से शाम पांच बजे तक इन सड़कों पर आने से बचने की सलाह दी है। इसी के साथ पुलिस ने इन सड़कों से लगते अन्य वैकल्पिक रास्तों से निकलने का सुझाव दिया है।

News Editor
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!