Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
पपीते का रस ठीक करता है कई गंभीर बीमारियां

पपीते का रस ठीक करता है कई गंभीर बीमारियां

आम तौर पर माना जाता है कि पपीते का फल पेट की बीमारियों का रामबाण उपाय है पर इतना ही नहीं है। पपीता एक ऐसा फल है जो गंभीर बीमारियों को बढ़ने से रोकता है। ऐसे में अगर आप स्वस्थ् रहना चाहते हैं तो पपीते का सेवन करना शुरु कर दें। पपीता ही नहीं इसके पत्तों का रस भी बेहद स्वस्थ्यवर्धक होता है। अगर आपने इसके पत्तों का रस पीया है तो ठीक और नहीं पीया तो पीना शुरू कर दीजिए क्योंकि पपीता खाने के साथ ही इसके पत्तों का रस पीने से कई तरह की बड़ी बीमारियों से बचाव होता है।

वैसे तो ज्यादातर डेंगू और चिकनगुनिया के रोगियों को इसका रस पीने की सलाह दी जाती है लेकिन अगर आप ताउम्र स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इसे आपने आहार में शामिल करें। कैंसर कोशिकाओं को रोकता है
पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण होते हैं जो कि रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में मदद करते हैं और सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्टम कैंसर जैसे कैंसर के सेल्स को बनने से रोकते हैं।

संक्रमण से बचाव
शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही पपीते के पत्तों का जूस शरीर में बैक्टीणरिया की ग्रोथ रोकने में भी सहायक है। यह खून में सफेद रक्त कणों और प्लेटटलेट्स को बढ़ाने में भी सहायता करता है।

डेंगू नहीं होगा
डेंगू और मलेरिया से लड़ने में पपीते की पत्तिपयों का रस काफी लाभकारी रहता है। यह बुखार की वजह से गिरती प्लेटलेट्स को बढ़ाने और शरीर में कमजोरी को बढ़ने से रोकता है।

पीरियड्स में लाभप्रद
पीरियड्स में होने वाला दर्द में अगर पपीते की पत्तीढ को इमली नमक और 1 ग्लास पानी के साथ मिलाकर काढ़ा बनाया जाए और इसे ठंडा करके पिया जाए तो काफी आराम मिलता है।

एनीमिया में लाभप्रद
पपीते का रस किसी औषधि से कम नहीं है। अगर आपकी ब्लिड प्लेजटलेट्स कम हो रही हैं तो इसे पीने से ब्लंड प्लेइटलेट्स बढ़ जाती हैं। बस रोजाना इस रस को दो चम्ममच लगभग तीन महीने तक पिएं।

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!