Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
गणतंत्र दिवस समारोह देखने वाले कर सकेंगे मेट्रो में फ्री सफर

गणतंत्र दिवस समारोह देखने वाले कर सकेंगे मेट्रो में फ्री सफर

नई दिल्ली । इस बार गणतंत्र द‍िवस परेड देखने वालों को द‍िल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी बड़ी सौगात देने की तैयारी की है। देश इस बार 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाने जा रहा है। समारोह के दिन ‘कर्तव्य पथ’ जाने वालों को डीएमआरसी ने फ्री में सफर करवाने का फैसला क‍िया है। लेक‍िन इसका मौका स‍िर्फ उन ही लोगों को म‍िलेगा ज‍िन्‍होंने कुछ इस तरह से तरीके को अपनाया होगा।

इस बार दिल्ली मेट्रो ने 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने जाने वाले आगंतुकों के लिए फ्री सफर का मौका देने का फैसला लिया है। इसके ल‍िए ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट दिखाने पर मेट्रो नेटवर्क के तमाम स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त यात्रा के लिए कूपन प्रदान किए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को केंद्रीय सचिवालय उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के बाद सीधे ‘कर्तव्य पथ’ पर आयोजन स्थल तक पहुंचने की सुव‍िधा होगी।

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट धारक दोबारा केंद्रीय सचिवालय उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे मेट्रो अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक 26 जनवरी की सुबह 4:30 बजे से 08:00 बजे के बीच ही यात्रा के लिए कूपन जारी किए जाएंगे। इन टिकटों से फ्री यात्रा के बाद दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशन के बाहर निकासी की सुविधा होगी।

डीएमआरसी प्रवक्‍ता अनुज दयाल के मुताबिक इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों के पास सरकार की ओर से जारी फोटो आईडी का होना अन‍िवार्य है। टिकट (कूपन) लेने के लिए इसे मेट्रो स्टेशन पर दिखाना होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!