Dark Mode
  • Friday, 02 January 2026
Delhi-NCR में नए साल का जश्न मनाने का है प्लान? जान लें ये नियम

Delhi-NCR में नए साल का जश्न मनाने का है प्लान? जान लें ये नियम

नए साल 2026 के स्वागत से पहले दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है... हाल ही में हुए लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है... इसी को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने नए साल की रात को लेकर जीरो रिस्क रणनीति अपनाई है... हर साल जश्न के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं और अव्यवस्था को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं... जानकारी के लिए बता दें कि 31 दिसंबर 2025 की शाम से 1 जनवरी 2026 की सुबह तक कई इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू रहेंगे... भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल और सार्वजनिक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है... इसके अलावा दिल्ली-NCR के सभी शहरों में शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरस्पीडिंग, स्टंट और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी... वहीं 600 से अधिक नाइट क्लब, बार और रेस्टोरेंट पुलिस निगरानी में रहेंगे... प्रशासन का कहना है कि इन इंतजामों का मकसद नए साल का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है। लोगों से सहयोग करने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!