
बिहार में सियासी वार-पलटवार: तेजस्वी ने नीतीश कुमार को
बिहार में सियासी वार-पलटवार: तेजस्वी ने नीतीश कुमार को कहा भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन के मुद्दे पर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में है। तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार अपनी नीतियां पलट दी हैं जिससे उनका दिमाग खराब हो गया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को ‘नकलची सरकार’ करार दिया है। उन्होनें कहा कि ये ‘नकलची सरकार’ है जो केवल नकल कर सकती है, विजन नहीं ला सकती। बिहार में डुप्लीकेट सीएम का राज चल रहा है, वह चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर बन गए हैं। बिहार की जनता इनकी चाल और चरित्र को पहचान गई है और अब लोगों को असली मुख्यमंत्री चाहिए।
पीएम मोदी पर भी तेजस्वी ने हमला बोला
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह झूठ बोलने की फैक्टरी हैं। साथ ही उन्होंने मोदी को वोट चोर बताया और चेतावनी दी कि बिहार के लोग वोट चोरी करने वालों को आने वाले चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और भाजपा पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की है कि वे आने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकें और लोकतंत्र को बचाएं।
'योजनाओं की नकल कर रहे हैं'
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमारी तमाम योजनाओं की नकल कर रहे हैं। दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि राज्य के हर परिवार की एक महिला को व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि यह आर्थिक मदद दो लाख रुपये तक की होगी। जिसमें पहली किस्त के तौर पर महिलाओं को सितंबर महीने में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। फिर छह महीने के मूल्यांकन के बाद बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए और दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद की जाएगी। सीएम नीतीश की यह योजना तेजस्वी यादव के 'माई-बहिन मान योजना' की काट बताई जा रही है। यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की योजना को नकल करार किया है।
भाजपा के सामने नहीं झुकेंगे
तेजस्वी यादव ने बीते दिन पटना के डाक बंगले चौराहे पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद की तरह भाजपा के सामने नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि जब पिता लालू जी नहीं झुके, तो उनका बेटा भला डरेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!