Dark Mode
  • Monday, 18 August 2025
आरएसएस-बीजेपी अलग-अलग नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पेड़ तो भाजपा उसका फल: कन्हैया कुमार

आरएसएस-बीजेपी अलग-अलग नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पेड़ तो भाजपा उसका फल: कन्हैया कुमार

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वे भारत के संविधान का सम्मान करते हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मूल संरचना सिद्धांत पर आलोचनात्मक टिप्पणियों पर बहस के बीच कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की तीखी आलोचना की है। कन्हैया कुमार ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अलग-अलग नहीं देखते हैं।

आरएसएस पेड़ है और बीजेपी उसका फल। आरएसएस का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। आरएसएस धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए करती है वो सांस्कृतिक संगठन नहीं है। पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा “संविधान सर्वोच्च है और इसका सम्मान करना हमारी पार्टी का कर्तव्य है। हम बीजेपी-आरएसएस से पूछना चाहते हैं कि वे संविधान का सम्मान करते हैं या नहीं। संविधान को बचाना और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना हमारी पार्टी की प्राथमिकता है। हमारे सभी काम संविधान के मार्गदर्शन में हो रहे हैं और हमारी सोच देश के संविधान के प्रति उन्मुख है।

पूर्व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष रहे और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा ‘हम बीजेपी और आरएसएस में फर्क नहीं करते। आरएसएस बीज है और भाजपा फल है। भले ही वे खुद को सांस्कृतिक संगठन कहते हों लेकिन उनकी पूरी विचारधारा राजनीति पर आधारित है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि धर्म देश का होता है। हालांकि सांप्रदायिकता नहीं है।

आरएसएस सांप्रदायिक राजनीति के लिए धर्म के प्रतीकों का इस्तेमाल कर रहा है।
यह किसी भी तरह से धर्म से संबंधित नहीं है पिछले हफ्ते ऐतिहासिक 1973 केशवानंद भारती मामले पर टिप्पणी करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा 1973 में भारत में एक बहुत ही गलत मिसाल शुरू हुई थी। केशवानंद भारती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुनियादी ढांचे का विचार दिया कि संसद संविधान में संशोधन कर सकती है लेकिन इसकी मूल संरचना में नहीं। जगदीप धनखड़ ने कहा ने कहा था कि न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए मैं इसकी सदस्यता नहीं ले सकता।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!