मुम्बई में बारिश, दिल्ली में प्रदुषण मौसम का अलग-अलग मिजाज
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 3 नवंबर को भी हल्की बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान समुद्र किनारे हवाएं तेज चलेंगी, जिससे मौसम में ठंडक महसूस होगी।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो प्रदूषण ने सूरज को ढंक रखा है और हवा में धूल की परतें साफ महसूस होती हैं। घर से बाहर निकलते ही धूल की मोटी परतें कपड़ों पर चढ़ जाती हैं और प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन महसूस हो रही है। प्रदूषण की वजह से सर्दी के आगमन में रुकावट आ रही है। इस पॉल्यूशन की वजह से दिन का तापमान 30-32 डिग्री तक पहुंचने वाला है, जबकि को प्रदूषण का कहर कम होने की वजह से यह घटकर 17-19 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में 3 नवंबर को भी सूखा मौसम रहेगा। हवाएं हल्की रहेंगी, जिससे प्रदूषण और बढ़ सकता है।
वहीं दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून जोर पकड़ रहा है। चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में अच्छी बारिश हो रही है। चेन्नई में गरज-चमक के साथ पानी बरस रहा है, सड़कें नदियां बनी हुई हैं। हैदराबाद में भी मध्यम बारिश है। बेंगलुरु में हल्की बौछारें आ-जा रही हैं, मौसम सुहावना है। कोलकाता में भी कभी-कभी बादल घिर आते हैं, हल्की बारिश हो जाती है। पूर्वी भारत में ओडिशा और बिहार में बिखरी हुई बारिश है, लेकिन ज्यादा असर नहीं। पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम बारिश जारी है। मध्य भारत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सूखा है, दक्षिणी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!