Dark Mode
  • Thursday, 25 December 2025
गणतंत्र दिवस: वंदे मातरम की थीम के साथ कर्तव्य पथ पर निकलेगी झांकियां

गणतंत्र दिवस: वंदे मातरम की थीम के साथ कर्तव्य पथ पर निकलेगी झांकियां

नई दिल्ली। अगले महीने 26 जनवरी 2026 को पूरा देश 77वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे जोर-शोर के साथ मनाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली भव्य परेड बेहद आकर्षक होने के साथ ही हर खासो-आम का ध्यान खींचने वाली होगी। जिसका सबसे बड़ा कारण परेड के दौरान निकलने वाली झांकियों की थीम ‘वंदे मातरम’होगी। विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, सशस्त्र बलों (एनसीसी-एनएसएस शामिल), केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की कुल करीब 26 झांकियां परेड का हिस्सा बनेंगी। केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक 26 झांकियों में सेना, वायुसेना और नौसेना के 9 दस्ते, गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले अर्धसैन्यबलों के 5 से 6 (दिल्ली पुलिस सहित) दस्ते, 61वीं कैवलरी का घुड़सवार दस्ता (59 से 61 घोड़े शामिल) भाग लेंगे। परेड में मोटरसाइकिल पर करतब दिखाने वाला मोटरसाइकिल सवार दस्ता इस बार संयुक्त होगा और उसमें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और केंद्रीय अर्धसैन्यबलों (सीएपीएफ) की टुकड़ी शामिल होगी। परेड समारोह के आयोजन को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। रक्षा मंत्रालय सहित अन्य विभागों की उच्च-स्तरीय बैठकें जारी हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!