Dark Mode
  • Saturday, 05 July 2025
मेघालय में NPP-UDP को कारण बताओ नोटिस, नगालैंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

मेघालय में NPP-UDP को कारण बताओ नोटिस, नगालैंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

निर्वाचन आयोग ने मेघालय विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. थेरी (K Therie) को दीमापुर-I सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

मेघायल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने शनिवार को बताया कि पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कथित रूप से मतदाताओं को प्रेशर कुकर और बाउल सेट बांटे।

मेघालय की कुल 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी। खारकोंगोर ने कहा कि राजनीतिक दलों एनपीपी और यूडीपी के उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की रिपोर्ट के बाद हमने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। उनसे जवाब मांगा गया है। दोनों पार्टियों के महासचिव को पश्चिम शिलांग विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

आरोप है कि 28 और 30 जनवरी को नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार मोहिंद्रो रापसांग और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार पॉल लिंगदोह ने कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को मुफ्त उपहार (प्रेशर कुकर और बाउल सेट) बांटे थे।

एनपीपी उम्मीदवार ने आरोपों से किया इनकार
रापसांग हाल ही में कांग्रेस छोड़ मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ एनपीपी में शामिल हो गए थे। पिछले बार वह विपक्षी कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मुफ्त उपहार बांटने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से काफी पहले उनकी विधायक निधि से प्रेशर कुकर बांटे गए थे।

सीएम कोनराड संगमा ने किया पिता के समाधि स्थल का दौरा
एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले तुरा में अपने पिता और पूर्व सीएम पीए संगमा के समाधि स्थल का दौरा किया। मेघालय सीएम कोनराड संगमा के साथ उनकी पत्नी भी थीं।

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवार की पहली सूची
वहीं, कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. थेरी (K Therie) को दीमापुर-I सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। पार्टी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है।

कांग्रेस ने दीमापुर-II (ST) से एस अमेंटो चिस्ती, दीमापुर-III (ST) से वी लासुह, घासपानी-I से अकवी झिमोमी और टेनिंग (ST) से रोजी थॉमस को उम्मीदवार बनाया है। नगालैंड में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे और दो मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!