Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
सभापति धनखड़ ने निलंबन नोटिस को खारिज किया, आप का सदन से वाकआउट

सभापति धनखड़ ने निलंबन नोटिस को खारिज किया, आप का सदन से वाकआउट

नई दिल्ली । राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति के केशव राव द्वारा नियम 267 के तहत दिए गए निलंबन नोटिस को गुरुवार को खारिज किया। इसके बाद आप पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

आप सांसद सिंह ने कहा कि सभी नोटिस खारिज कर दिए गए और आरोप लगाया कि मोदी सरकार अदानी मुद्दे पर चर्चा को रोक रही है। उन्होंने बुधवार को भी नियम 267 के तहत कामकाज ठप करने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष ने नोटिस को खारिज कर दिया, जिसके बाद आप ने वाकआउट किया।

नोटिस में कहा गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदानी समूह मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एलआईसी को घाटा हुआ है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अदानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बैठे हुए थे। खड़गे ने कहा, अदानी विवाद की संयुक्त संसदीय समिति की जांच होनी चाहिए, जब सरकार को किसी बात का डर नहीं है तब जेपीसी का गठन करें।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!