Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश, 6 वर्षों में बदली प्रदेश की तस्वीर: योगी आदित्य नाथ

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश, 6 वर्षों में बदली प्रदेश की तस्वीर: योगी आदित्य नाथ

यूपी जीआईएस-2023 के शुभारंभ मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया संबोधित


लखनऊ । तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। पिछले 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश में प्रदेश का तेजी से विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समिट में बड़े-बड़े देश के लोग आए हैं। आज उत्तर प्रदेश उद्योगपतियों के लिए हब बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘असीम संभावनाओं वाले उत्तरप्रदेश में प्रधानमंत्री जी का हृदय से स्वागत और अभिनन्दन है। उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में जो उन्नति प्राप्त की, वो प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ही प्राप्त किया।

निवेश सम्मेलन प्रदेश के 75 जनपदों में एक साथ हो रहा आयोजित
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपना दूसरा इन्वेस्टर सम्मिट और वैश्विक इन्वेस्टर सम्मिट प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप कर रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में डेनमार्क, नीदरलैंड, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश कंट्री पार्टनर हैं। मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो आयोजित किये थे। देश के बड़े महानगरों में भी ये आयोजित किया गया।

यहां आए निवेशकों, उद्योगपतियों के लिए बताना है कि यह निवेश सम्मेलन प्रदेश के 75 जनपदों में भी एक साथ आयोजित हो रहा है। यूपी में विगत 6 वर्ष के अंदर पीएम मोदी के रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मूल मंत्र से प्रेरित होकर मिली है। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए दुनिया के कई देश हमारे पार्टनर कंट्री के रूम में अपना योगदान दे रहे है।

18 हजार 645 एमओयू हुए साइन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में सभी 75 जिलों में ये कार्यक्रम चल रहा है। सभी बिजनेस पार्टनर्स ने सहयोगी बनकर सरकार के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया। सभी 25 क्षेत्रों में निवेश की पॉलिसी जारी की गई है। निवेशकों की मदद के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो, सारथी पोर्टल और इंसेंटिव सिस्टम डेवेलप किया गया है।

यूपी ने ईज ऑफ बिजनेस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। अब प्रदेश बेहतर कानून व्यवस्था और फ़ूड बास्केट के रूप में जाना जाता है। यूपी के अंदर बनारस और भदोही जैसे प्रमुख टेक्सटाइल हब भी हैं। पिछले 6 वर्ष में राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। जीआईएस में अब तक 18 हजार 645 एमओयू हुए हैं, जिसमें 22 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!