Dark Mode
  • Saturday, 20 December 2025
एनडीए के सहयोगी थे फिर भी नहीं मिला पीएम मोदी के कार्यक्रम का न्यौता

एनडीए के सहयोगी थे फिर भी नहीं मिला पीएम मोदी के कार्यक्रम का न्यौता

अगरतला,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के त्रिपुरा आने की खबर से एनडीए का सहयोगी दल टिपरा मोथा पार्टी के नेता काफी उत्साहित थे। उन्हें लगता था कि पीएम के कार्यक्रम में उनकी मुलाकात होगी। टिपरा मोथा पार्टी का सपना उस वक्त चकनाचूर हो गया जब उन्हे कार्यक्रम का न्योता ही नहीं मिला।
त्रिपुरा में भाजपा नीत गठबंधन सरकार के घटक दल टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने पर सोमवार को नाराजगी जताई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को त्रिपुरा के गोमती जिले में जीर्णोद्धार के बाद त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। टिपरा मोथा पार्टी टीएमपी के वरिष्ठ विधायक रंजीत देबबर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिलने से हम दुखी हैं।

हमारी पार्टी के प्रमुख एवं शाही वंशज प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा और पार्टी के विधायकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनने से वंचित रखा गया। राजमाता बिभु कुमारी देवी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि मंदिर का निर्माण महाराजा धन्य माणिक्य ने 1501 में करवाया था।जीर्णोद्धार के बाद त्रिपुरेश्वरी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा, मुख्यमंत्री माणिक साहा और सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य वहां मौजूद थे। क्षेत्रीय पार्टी की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए देबबर्मा ने कहा कि बीजेपी विधायकों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। त्रिपुरा में मुख्य विपक्षी दल रही टीएमपी पिछले साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गई थी। राज्य विधानसभा में पार्टी के 13 सदस्य हैं। राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक अन्य घटक, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। आईपीएफटी महासचिव स्वप्न देबबर्मा ने कहा, हमें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!