इस साल बाजार निवेशकों की पूंजी 30 लाख करोड़ बढ़कर 475 लाख करोड़ के पार
- एफआईआई ने इस साल अब तक 1.57 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे
नई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस साल अब तक 1.57 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जो पिछले साल की 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी से भी अधिक है। जनवरी में सबसे ज्यादा लगभग 78,000 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक एफआईआई ने 40,227 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। दिसंबर में भी बिकवाली जारी रही और इस महीने अब तक 13,177 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए हैं। भारी बिकवाली के बावजूद बीएसई सेंसेक्स ने 78,507 से बढ़कर 85,408 तक की छलांग लगाई यानी करीब 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। एनएसई निफ्टी-50 सूचकांक भी 2025 में लगभग 9 प्रतिशत बढ़ा। सूचीबद्ध कंपनियों की कुल पूंजी इस साल 444 लाख करोड़ से बढ़कर 475 लाख करोड़ रुपये हो गई। सोने के दाम इस साल बढ़कर 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए, जबकि चांदी के दाम 1.77 लाख से बढ़कर 2.27 लाख रुपये प्रति किलो हो गए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!