Dark Mode
  • Saturday, 27 December 2025
जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे

जनवरी 2026 में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे

- साप्ताहिक अवकाश और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय त्योहार भी शामिल
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जनवरी 2026 के लिए बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें साप्ताहिक अवकाश और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं। साप्ताहिक अवकाश के अंतर्गत प्रत्येक रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने का दूसरा और चौथा शनिवार, 10 और 24 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे। मुख्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों में 1 जनवरी को नया साल, 2 जनवरी को नए साल का जश्न और 3 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन शामिल हैं। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहार के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे। 16 और 17 जनवरी को चेन्नई में तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर थिरुनाल पर छुट्टी रहेगी। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बसंत पंचमी पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!